खेल : क्रिकेट - डीपीएल : वेस्ट दिल्ली को हरा पुरानी दिल्ली तीसरे स्थान पर
डीपीएल : वेस्ट दिल्ली को हरा पुरानी दिल्ली तीसरे स्थान पर नई दिल्ली।
डीपीएल : वेस्ट दिल्ली को हरा पुरानी दिल्ली तीसरे स्थान पर नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली 6 ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी-20 क्रिकेट में वेस्ट दिल्ली लायंस को छह विकेट से हराकर चौथी जीत दर्ज की। शनिवार रात खेले गए मैच में पुरानी दिल्ली 6 ने वेस्ट दिल्ली लायंस को 139 रन पर आउट कर करने के बाद 11 गेंद रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। केशा दलाल ने 30 गेंदों पर 47 रन बनाकर मैच विजेता पारी खेली। इससे पहले पुरानी दिल्ली 6 के लिए आयुष सिंह ने चार विकेट लेकर वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत से पुरानी दिल्ली 6 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसका अगला मुकाबला सोमवार को सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।