द्रमुक को 308 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान मिला
नई दिल्ली, एजेंसी। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को वित्त...

नई दिल्ली, एजेंसी। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को वित्त वर्ष 2021-22 में 308 करोड़ रुपये से अधिक का अंशदान मिला है, जिसमें चुनावी बांड के माध्यम से मिले 306 करोड़ रुपये भी शामिल है।
निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को सार्वजनिक की गई 2021-22 के लिए पार्टी की अंशदान रिपोर्ट के अनुसार द्रमुक को कॉरपोरेट द्वारा खरीदे गए चुनावी बांड से 306 करोड़ रुपये मिले। पार्टी को कॉरपोरेट सेक्टर से चंदे के तौर पर भी 60 लाख रुपये मिले। पार्टी को गैर-कॉरपोरेट दानदाताओं से लगभग 1.55 करोड़ रुपये मिले। द्रमुक ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से लगभग 5.84 लाख रुपये चंदे के माध्यम से प्राप्त हुए और यह चंदा दो हजार से कम की राशि का था। कई द्रमुक सांसदों ने भी पार्टी के लिए अंशदान दिया है।
