Djokovic and Raducanu Advance to Pre-Quarter Finals at Miami Open खेल : टेनिस : जोकोविच और राडुकानू प्री-क्वार्टर फाइनल में, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDjokovic and Raducanu Advance to Pre-Quarter Finals at Miami Open

खेल : टेनिस : जोकोविच और राडुकानू प्री-क्वार्टर फाइनल में

जोकोविच और राडुकानू प्री-क्वार्टर फाइनल में मियामी ओपन फ्लोरिडा, एजेंसी। सर्बिया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 March 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
खेल : टेनिस : जोकोविच और राडुकानू प्री-क्वार्टर फाइनल में

जोकोविच और राडुकानू प्री-क्वार्टर फाइनल में मियामी ओपन

फ्लोरिडा, एजेंसी। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और ग्रेट ब्रिटेन की एमा राडुकानू मियामी ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इस जीत के साथ ही जोकोविच एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट्स में 411 जीत के आंकड़े पर पहुंच गए हैं।

चौथी वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने अर्जेंटीना के कैमिलो उगो कैराबेली को 6-1, 7-6, (7-1) से पराजित किया। जोकोविच ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला सेट मात्र 34 मिनट में जीत लिया और दूसरे सेट में जल्दी ही ब्रेक ले लिया। 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने जोकोविच ने टाई-ब्रेक के बाद कैराबेली को 7-1 से हराकर अपनी जीत पक्की की।

महिला एकल में राडुकानू अमेरिका की मैक्कार्टिनी केसलर के मैच से हटने से वॉकओवर के साथ प्री-क्वार्टर में पहुंच गईं। जब 25 वर्षीय केसलर मुकाबले से हटीं, तब राडुकानू 6-1, 3-0 से आगे थीं। उनके अलावा चौथी वरीय अमेरिका की जेसिका पेगुला और अमांडा अनीसिमोवा भी प्री-क्वार्टर में पहुंच गई हैं।

राफा को पछाड़ा : एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में 411वीं जीत के साथ वह राफेल नडाल से आगे निकल कर सर्वकालिक सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। सातवें मियामी ओपन खिताब की तलाश में 37 वर्षीय खिलाड़ी जोकोविच अंतिम 16 में इटली के लोरेंजो मुसेटी से भिड़ेंगे। मुसेट्टी ने कनाडा के फेलिक्स ऑगर अलियासिमे को 4-6, 6-2, 6-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

दूसरी ओर, नौवीं वरीयता प्राप्त यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास, 24वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा से 7-6 (7-4) 6-3 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एक अन्य मुकाबले में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने रूस के कारेन खाचानोव को 6-7 (7-3) 6-4, 7-5 से शिकस्त दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।