ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीकेरल में फिल्म संस्थान के निदेशक ने इस्तीफा दिया

केरल में फिल्म संस्थान के निदेशक ने इस्तीफा दिया

कोट्टायम (केरल), एजेंसियां। केरल सरकार द्वारा संचालित ‘के.आर. नारायणन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विजुअल...

केरल में फिल्म संस्थान के निदेशक ने इस्तीफा दिया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 21 Jan 2023 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोट्टायम (केरल), एजेंसियां। केरल सरकार द्वारा संचालित ‘के.आर. नारायणन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विजुअल साइंस ऐंड आर्ट्स के निदेशक शंकर मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने यह कदम विद्यार्थियों और शिक्षकों के एक वर्ग द्वारा उनके द्वारा कथित तौर पर जाति आधारित भेदभाव करने और अन्य आरोपों के खिलाफ गत एक सप्ताह तक विरोध- प्रदर्शन किए जाने के बाद उठाया। विद्यार्थियों के एक धड़े द्वारा मोहन पर आरोप लगाए जाने के बाद से संस्थान विवादों में है। मोहन ने कहा कि उन्होंने संस्थान के अध्यक्ष अदूर गोपालकृष्णन को अपना इस्तीफा तीन सप्ताह पहले ही भेज दिया था क्योंकि उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था।

उन्होंने शनिवार को एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘मैंने अपना इस्तीफा अध्यक्ष को तीन सप्ताह पहले ही भेज दिया था क्योंकि तीन साल का मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया था। मैंने इस विवाद में शामिल लोगों की भी जानकारी उन्हें दी थी। यहां काम करने वाले कुछ लोग और उनके कुछ जानकार इस पूरे प्रकरण के पीछे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें