खेल : फुटबॉल - बाबोविच के गोल से डेम्पो ने नामधारी को हराया
बाबोविच के गोल से डेम्पो ने नामधारी को हराया लुधियाना। डेम्पो एससी ने मंगलवार
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 05:51 PM

बाबोविच के गोल से डेम्पो ने नामधारी को हराया लुधियाना। डेम्पो एससी ने मंगलवार को यहां मातिजा बाबोविच के दूसरे हाफ में किए गए गोल से आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दौर के मुकाबले में नामधारी एफसी को 1-0 से मात दे दी। बाबोविच ने 47वें मिनट में डेम्पो एससी के लिए गोल दागा। यह डेम्पो एससी की लगातार दूसरी जीत है जिससे वह सात अंक लेकर फिलहाल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते डेम्पो एफसी ने शिलांग लाजोंग को 2-0 से मात दी थी। वहीं नामधारी एफसी एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया और एक अंक लेकर 10वें स्थान पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।