Delhi Weather Forecast Light Rain Expected Over Next Four Days दिल्ली में अगले चार दिन हल्की बारिश का दौर रहने के आसार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Weather Forecast Light Rain Expected Over Next Four Days

दिल्ली में अगले चार दिन हल्की बारिश का दौर रहने के आसार

नई दिल्ली में अगले चार दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा, जिससे गर्मी और उमस में राहत मिलेगी। रविवार को भी कई स्थानों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Aug 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में अगले चार दिन हल्की बारिश का दौर रहने के आसार

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में अगले चार दिनों के दौरान हल्की बारिश का दौर रहने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान आमतौर पर 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहेगा। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। इस बीच, रविवार को दिल्ली में कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही घने बादल छाए रहे। बीच-बीच में थोड़े-थोड़े समय के लिए धूप भी निकली, जिसके चलते तापमान में हल्का इजाफा भी दर्ज किया गया। हालांकि, कुछ ही देर में घने बादल आ गए और कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।

दिल्ली के रिज मौसम केन्द्र में दिन के समय सबसे ज्यादा 9.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग का अनुमान है कि किसी बड़ी मौसमी परिघटना के अभाव में अगले चार दिनों के बीच दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना कम है। लेकिन, दिल्ली में आंशिक तौर पर बादलों की मौजूदगी लगातार बनी रहेगी और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी या हल्की बारिश होती रहेगी। इसके चलते अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है। हवा साफ-सुथरी : मौसम के कारकों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 91 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली की हवा का यह साफ-सुथरा स्तर बना रहने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।