Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi University Welcomes New Students with Festive Start to the Academic Year

पहले दिन छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का सत्र शुरू हो गया है। नार्थ कैंपस में चहल पहल रही, नए छात्रों का स्वागत तिलक और फूलों से किया गया। शिक्षकों ने परिचय के साथ कक्षाएं लीं। मिरांडा...

पहले दिन छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2024 02:00 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय में गुरुवार से स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का सत्र शुरू हो गया है। इस दौरान नार्थ कैंपस के कॉलेजों में जबदरस्त चहल पहल रही। हर कॉलेज में वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने नए छात्रों तिलक लगाकर, फूल देकर और चाकलेट के साथ स्वागत किया गया। शिक्षकों ने छात्रों के परिचय के साथ कक्षाएं लीं। मिरांडा हाउस में जबरदस्त भीड़ दिखाई थी। बारिश में छात्राएं कॉलेज परिसर में उत्साह से आई और अपने शिक्षकों से मिलीं। प्राचार्य प्रो. बिजयलक्ष्मी नंदा ने बताया कि इस बार हम लोग सीधे छात्राओं से संवाद कर रहे हैं। इसलिए तीन दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राएं और उनके परिजन कैंपस देख रहे हैं। लोगों से मिल रहे हैं और अपनी तमाम आशंकाओं का समाधान कर रहे हैं। हरियाणा के रेवाड़ी से आने वाले सुभव ने बताया कि मैंने बीएएसी फिजिकल साइंसेस एंड केमेस्ट्री में दाखिला लिया है। इस कॉलेज में दाखिला लेना सपने के सच होने जैसा है। मेरे कई परिचित इन कॉलेजों में पढ़ते हैं। वहीं, संजीव बंसल फतेहाबाद से अपनी बेटी के साथ इस कॉलेज में आए थे। उनका कहना है कि दिल्ली के बारे में बहुत सुना है। बेटी यहां पढ़ेगी तो भविष्य बेहतर हो जाएगा।

दौलत राम कॉलेज में गेट के बाहर अपनी बेटी का इंतजार कर रही तारामति हल्द्वानी से सीधे कॉलेज पहुंची। वह बताती हैं कि सुबह तेज बारिश के कारण जाम में फंस गई। बेटी अंदर कॉलेज में गई है और मैं सामान लेकर उसका इंतजार कर रही हूं। ऐसे कई अभिभावक सामान के साथ कॉलेज पहुंचे थे।

कॉलेजों था विशेष इंतजाम

डीयू के अधिकांश कॉलेजों में छात्रों और अभिभावकों के लिए विशेष इंतजाम था। रामजस कॉलेज में ओरिएंटेशन के दौरान सभागार में जबरदस्त भीड़ थी। दो बार में सभागार में छात्रों का ओरिएंटेशन हुआ। यहां खाने का भी प्रबंध किया गया था। लंबी कतारों में बच्चे खाना खाते हुए देखे गए।

छात्र संगठनों ने दिखाया धनबल

सत्र शुरू होने के पहले दिन ही मार्ग पूरी तरह जाम रहा। यहां एनएसयूआई के नेताओं के पोस्टर से पूरा परिसर पटा था। यही नहीं गाड़ियों का काफिल लेकर और पर्चिंयां उड़ाते छात्र नेता और उनके समर्थक गाड़ियों के ऊपर चढ़े हुए दिखाई दिए।

नार्थ कैंपस गुलजार तो साउथ कैंपस फीका रहा

नार्थ कैंपस के अधिकांश कॉलेजों में सीटें भर चुकी हैं। कई कॉलेजों में संख्या से अधिक दाखिले हुए हैं, लेकिन साउथ कैंपस में कई कॉलेजों में सीटें खाली हैं। सांध्य कॉलेजों की स्थिति और खराब है। आरक्षित वर्ग की अधिकांश सीटें, विज्ञान वर्ग की सीटें खाली हैं।

सदस्यता अभियान चलाया

कैंपस में छात्र संगठनों ने भी छात्रों का स्वागत किया और सदस्यता अभियान चलाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों का कॉलेज गेट पर तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर वेलकम फ्रेशर्स की एक सुंदर रंगोली भी एबीवीपी ने बनाई। एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि हम छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं उनकी हर एक समस्याओं के समाधान के लिए कैंपस परिसर में 365 दिन उपस्थित रहेंगे। इसी तरह आइसा, एसएफआई और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी परिसर में छात्र छात्राओं से मुलाकात किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें