अवसर-डीयू में फिर शुरू हुआ वाइस चांसलर पार्ट-टाइम इंटर्नशिप के लिए आवेदन
-23 सितंबर तक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने विद्यार्थियों के लिए वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम (वीसीआईएस): पार्ट-टाइम इंटर्नशिप 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित शुरू कर दिए हैं। इस इंटर्नशिप का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कार्यानुभव प्रदान करना और उनके व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना है। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर द्वारा शुरू की गई इस इंटर्नशपि के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 तय की गई है। इस योजना के तहत डीयू के सभी नियमित विद्यार्थी, जो स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर पढ़ाई कर रहे हैं, आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, प्रथम वर्ष या प्रथम सेमेस्टर के छात्र इस इंटर्नशिप के लिए पात्र नहीं होंगे।
डीयू का मानना है कि यह इंटर्नशिप न केवल छात्रों को अतिरिक्त आय का अवसर देती है, बल्कि उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन और विभिन्न गतिविधियों से जुड़ने का व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करती है। इससे उनकी संगठन क्षमता, जिम्मेदारी और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा मिलेगा। क्या है इस इंटर्नशिप की प्रमुख विशेषताएं -इस इंटर्नशिप में चयनित छात्रों को प्रति माह 5,775 रुपये का वजीफा मिलेगा। - यह पार्ट-टाइम इंटर्नशिप होगी, जिसमें छात्रों को सप्ताह में 8-10 घंटे काम करना होगा। - इंटर्नशिप की अवधि 6 महीने की होगी, जो नवंबर 2025 से शुरू होगी। - इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। - वे छात्र जिन्होंने पहले ही वीसीआईसी (समर/पार्ट-टाइम) इंटर्नशिप का लाभ लिया है, इस बार आवेदन के पात्र नहीं होंगे। कैसे करें आवेदन प्रक्रिया छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से एक गूगल फॉर्म उपलब्ध कराया गया है। आवेदन करने के लिए छात्र निम्न लिंक https://forms.gle/NqG4Fx4JqTxRgHn8 का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, छात्र https://dsw.du.ac.in/ की वेबसाइट पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन करके भी सीधे फॉर्म तक पहुंच सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को सरल और डिजिटल माध्यम से पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय ने यह सुविधा दी है। इस बारे में अधिक जानकारी और नियमित अपडेट्स के लिए छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर की आधिकारिक वेबसाइट http://dsw.du.ac.in देख सकते हैं। डीयू के छात्र जो पढ़ाई के साथ अनुभव हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए यह इंटर्नशिप एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 है, इसलिए इच्छुक छात्र समय रहते आवेदन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




