Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Releases Temporary Admission List for CW Quota Students for 2025-26

दाखिला की दौड़: सीडब्ल्यू कोटे की सूची जारी, 28 तक जमा करें प्रमाणपत्र

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने सत्र 2025-26 के लिए सीडब्ल्यू

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 July 2025 10:25 AM
share Share
Follow Us on
दाखिला की दौड़: सीडब्ल्यू कोटे की सूची जारी, 28 तक जमा करें प्रमाणपत्र

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने सत्र 2025-26 के लिए सीडब्ल्यू (सीडब्ल्यू सशस्त्र बलों के कर्मचारियों के बच्चे या विधवाएं) कोटे के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की अस्थायी सूची जारी कर दी है। इस सूची में शामिल उन सभी विद्यार्थियों को शैक्षणिक रियायत प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज 28 जुलाई 2025, रात 11 बजकर 59 मिनट तक विश्वविद्यालय को जमा कराने होंगे। विशेष बात यह है कि यह दस्तावेज जमा करने का अंतिम मौका है। इसके बाद कोई अतिरिक्त समय या निवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। छात्रों की प्राथमिकता के अनुसार मांगे गए दस्तावेज इस प्रकार हैं प्राथमिकता–1 से 5 तक के लिए पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) और यदि हो तो उसके बाद का पीपीओ सेवा पुस्तिका या सेवा से मुक्त होने का प्रमाण युद्ध हानि प्रमाणपत्र या चिकित्सा संबंधी निष्कर्ष गजट अधिसूचना (कुछ मामलों में) सेना मुख्यालय द्वारा निर्भरता प्रमाणपत्र (यदि अभ्यर्थी सेवारत सैनिक का बच्चा है) जल्द होगा सीट आवंटन सीडब्ल्यू कोटे के अंतर्गत विद्यार्थियों को सीट आवंटन की प्रक्रिया तीसरे चरण की सीएसएएस प्रवेश प्रक्रिया के साथ शुरू होगी।

डीयू ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि अद्यतन जानकारी के लिए लगातार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.admission.uod.ac.in देखें।