Delhi s Public Transport Study 60 Bus Riders Travel Less Than 4 km दिल्ली में 60 फीसदी यात्री बस से चार किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करते हैं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi s Public Transport Study 60 Bus Riders Travel Less Than 4 km

दिल्ली में 60 फीसदी यात्री बस से चार किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करते हैं

एक अध्ययन के अनुसार, दिल्ली में 60 फीसदी लोग बस यात्रा के दौरान चार किलोमीटर से कम दूरी तय करते हैं। आईसीसीटी ने कहा कि बस सेवाओं को छोटी दूरी की यात्राओं की आवश्यकताओं के अनुसार डिज़ाइन किया जाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 May 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में 60 फीसदी यात्री बस से चार किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करते हैं

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में बस की यात्रा करने वाले 60 फीसदी लोग चार किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करते हैं। इसके बावजूद शहर के बस नेटवर्क में लंबी दूरी वाली बसों की संख्या ज्यादा है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑन क्लीन ट्रांसपोर्टेशन (आईसीसीटी) ने सोमवार को जारी अध्ययन में इसका दावा किया है। संस्था का कहना है कि परिवहन सेवाओं को छोटी दूरी की आवागमन आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाए तो सार्वजनिक परिवहन की वास्तविक क्षमताओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। संस्था ने सोमवार को ‘नेबरहुड पब्लिक परिवहन सेवाएंः सिचुएशन एनेलेसिस ऑफ बस बेस्ड पब्लिक ट्रांसपोर्ट सप्लाई इन दिल्ली नाम से अपनी रिपोर्ट जारी की है।

इसमें कहा गया है कि ज्यादातर लोग छोटी दूरी की यात्राओं के लिए बस परिवहन का इस्तेमाल करते हैं। संस्था के मुताबिक डीटीसी और डिम्ट्स से प्राप्त परिवहन मार्ग की जानकारी, वार्ड स्तरीय डाटा और भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) के उपयोग से पता चलता है कि दिल्ली में 31 फीसदी लोगों के घर से बस स्टाप की दूरी 500 मीटर से ज्यादा है। यानी एक तिहाई शहरी क्षेत्र औपचारिक बस सेवाओं तक सुविधाजनक पहुंच से वंचित है। हजारों लोगों को दैनिक आवागमन में अक्सर ही लंबी दूरी तक पैदल चलना या महंगे साधन का उपयोग करना पड़ता है। इस तरह की स्थितियां सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को हतोत्साहित करती हैं और भीड़ और प्रदूषण को बढ़ावा देती हैं। अध्ययन के मुताबिक देवली, जैतपुर, संगम विहार, मुस्तफाबाद, घोंडा, सैनिक एंक्लेवल, हरि नगर एक्सटेंशन, प्रेमनगर आदि इलाकों में बस का सबसे कम संचालन होता है। संस्था के मुताबिक दिल्ली में 60 फीसदी यात्राएं चार किलोमीटर से कम दूरी की होती हैं, जबकि 80 फीसदी यात्राएं छह किलोमीटर से कम दूरी की होती हैं। द्वारका जैसे इलाकों में बस यात्रा की औसत लंबाई केवल 4.3 किलोमीटर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।