Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi s First Center of Excellence Inaugurated in Dwarka Sector-8
दिल्ली में पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुला

दिल्ली में पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुला

संक्षेप: - द्वारका सेक्टर-8 में 23.3 एकड़ में फैला यह सेंटर ऑफ एक्सिलेंस परिसर बॉक्सिंग, रेसलिंग, वेट-लिफ्टिंग और ताइक्वांडो के लिए है

Thu, 8 May 2025 09:30 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का द्वारका सेक्टर-8 में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को उद्घाटन किया। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 23.3 एकड़ में फैले इस परिसर का विकास किया है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में व्यापक इनडोर और आउटडोर खेल सुविधा उपलब्ध होंगी। इनडोर सुविधाओं में अत्याधुनिक जिमनेजियम और बॉक्सिंग, रेसलिंग, वेट-लिफ्टिंग, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, योग और एरोबिक्स शामिल हैं। आउटडोर सुविधाओं में 6 कोर्ट लॉन टेनिस और बैडमिंटन के लिए सिंथेटिक टर्फ कोर्ट है। साथ ही, बास्केटबॉल, नेटबॉल, वॉली बॉल और पिकल-बॉल शामिल हैं। परिसर में एक ओपन-एयर जिम, जॉगिंग व वॉकिंग ट्रैक और 50 मीटर x 25 मीटर का एक ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल भी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

परिसर की भविष्य की विस्तार परियोजनाओं में फुटबॉल और हॉकी का एक संयुक्त मैदान, एक सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, एक स्केटिंग रिंक, एक स्पीड ट्रैक और एक चिल्ड्रन पार्क शामिल है। इसके अलावा यहां एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल भी है। यही नहीं, डीडीए तीन और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित कर रहा है। इनमें रोहिणी सेक्टर 33 में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एक्वेटिक, द्वारका सेक्टर 19 में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर टेनिस एंड शूटिंग, द्वारका सेक्टर 23 में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फुटबॉल एंड हॉकी शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधुड़ी, डीडीए के उपाध्यक्ष एन सरवण कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।