ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीजून अंत तक चमकेंगी की दिल्ली की सड़कें

जून अंत तक चमकेंगी की दिल्ली की सड़कें

दिल्लीवालों को जून अंत तक टूटी-फूटी सड़कों से राहत मिल सकती है। खस्ता हाल होने की वजह से ये मार्ग प्रदूषण की वजह भी बन रहे हैं। हॉट मिक्स प्लांट नहीं होने की वजह से इन मार्गो को ठीक करने में अड़चन आ...

जून अंत तक चमकेंगी की दिल्ली की सड़कें
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 10 Jun 2017 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्लीवालों को जून अंत तक टूटी-फूटी सड़कों से राहत मिल सकती है। खस्ता हाल होने की वजह से ये मार्ग प्रदूषण की वजह भी बन रहे हैं। हॉट मिक्स प्लांट नहीं होने की वजह से इन मार्गो को ठीक करने में अड़चन आ रही थी, लेकिन अब इनके बनने का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली सरकार के पास इन मार्गों को सुधारने के लिए कई एजेंसियां आई है और जून अंत तक इन मार्गो के सुधारने का दावा किया जा रहा है। सरकार का मानना है कि अगर इन मार्गों को अभी नहीं सुधारा गया तो इससे मानसून में दिल्लीवालों को दिक्कत हो सकती है। इसलिए इन मार्गों को ठीक करने का काम तेजी से शुरू किया गया है। इन मार्गों में दक्षिणी दिल्ली और मध्य दिल्ली को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कई ऐसे इलाके हैं जहां पर विभिन्न एजेंसियां जैसे मेट्रो काम कर थी और उन मार्गो पर करीब काम पूरा हो चुका है। मगर इन मार्गों को अब तक दिल्ली सरकार को लौटाया नहीं गया है। इन मार्गों पर सरकार काम भी नहीं कर सकती है। इस मार्गो को नियमत: एजेंसी को ठीक करके सरकार को वापस लौटाना है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में सबसे खराब हालत मेट्रो को दिए गए मार्गों की है। इन मार्गों के मामले में भी मेट्रो को रखरखाव बेहतर करने के आदेश दिए गए हैं। इन मार्गों में रोहतक रोड, पूर्वी दिल्ली के विभिन्न मार्गों समेत अन्य इलाकों की सड़के शामिल हैं। इन मार्गों को सुधारने के लिए जून अंत तक का समय दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कई इलाकों में काम भी शुरू कर दिया गया है और जहां पर काम की रफ्तार धीमी पाई गई है, वहां ठेकेदारों को सरकार की तरफ से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। क्यों हुई परेशानी : वर्ष 2010 में कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान दिल्ली में बड़े पैमाने पर मार्गों का नवीवीकरण व सुधार का कार्य किया गया था। इसमें हॉट व कोल्ड बिटुमिन की मदद ली गई थी। इसके बाद प्रदूषण संबंधित आदेशों के बाद हॉट मिक्स प्लांट दिल्ली और आसपास से हटा दिए गए थे। इसके बाद से दिल्ली में कोल्ड मिक्स प्लांट से कार्य करना शुरू किया गया था। इसमें दूसरे राज्यों में लगे प्लांट से ठंडा कोलतार मिक्स मंगाया जाता था और सड़कों के निर्माण में उसका प्रयोग किया जाता था। बाद में एजेंसियों को छोटे-मोटे रखरखाव के लिए एजेंसी नहीं मिली और मार्गों की हालत बिगड़ गई। गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग के पास कुल 1260 किलोमीटर सड़के हैं। ये प्रमुख मार्ग जल्द ठीक होंगे : - प्रेस एंक्लेव मार्ग - एमबी रोड - चौधरी झंडु सिंह मार्ग - चौ. हसन मार्ग - बाहरी रिंग रोड - सावित्री सिनेमा मार्ग - एम्स फ्लाइओवर - बीआरटी कॉरिडोर - सर्विस रोड नंबर 33 - एम्स से महरौली अरविंदो रोड। यहां काम शुरू हो चुका है : - 70 प्रतिशत काम हुआ महरौली-महिपाल पुर मार्ग पर - 60 प्रतिशत काम हुआ गिरधारी लाल गोस्वामी मार्ग पर -25 प्रतिशत काम हुआ एम एम मार्ग से अंधेरिया मार्ग पर - 20 प्रतिशत काम हुआ मथुरा रोड पर - 50 प्रतिशत काम हुआ एस ए मार्ग बाहरी रिंग रोड पर - 50 प्रतिशत काम हुआ अरविंदो मार्ग से एमजीडी रोड पर यहां काम पूरा हो चुका है : - कालका देवी मंदिर मार्ग - श्रीनिवास पुरी - हंस राज सेठी मार्ग - अग्रसेन मार्ग कालकाजी - बाबा फ्तेह सिंह मार्ग - सूर्य सेन मार्ग - काशी राम ठक्कर मार्ग - अगस्त क्रांति मार्ग - चिराग दिल्ली से पंचशील - नेल्सन मंडेला मार्ग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें