डीपीएस वसंत कुंज में 30वां स्थापना दिवस मनाया गया
नई दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल वसंत कुंज में 30वां स्थापना दिवस मनाया गया। बच्चों ने 'प्रतिबिंब' नामक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें पारिवारिक मूल्यों और मां के त्याग को दर्शाया गया। स्कूल की प्रिंसिपल...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल वसंत कुंज में 30वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया नाटक ‘प्रतिबिंब दर्शकों के मन को छू गया। एक बच्चे के जन्म से लेकर जीवन में शिखर छूने के बीच अपने परिवार और मां के त्याग को दर्शाने वाला यह नाटक पारिवारिक मूल्यों से जोड़ने व एक सामाजिक संदेश देने वाला था। एक बच्चे की जीवन यात्रा के माध्यम से आजकल के उन युवाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया था, जो पढ़ाई के बाद अपने करियर को तो महत्व देते हैं, लेकिन उस जड़ को नहीं जिसने उन्हें शिखर तक पहुंचने में मदद की। एक सकारात्मक संदेश के साथ समाप्त हुआ नाटक दर्शकों को खूब भाया। इस अवसर पर डीपीएस सोसाइटी के अध्यक्ष बीके चतुर्वेदी ने पूर्व और वर्तमान छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस स्कूल की प्रगति के लिए सोसाइटी प्रतिबद्ध है।
स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति वोहरा ने कहा कि शिक्षा, नवोन्मेष, शोध और ज्ञान की इस धारा के प्रवाह को 30 वर्ष हो गए। यह उत्सव उन सबका है, जो विद्यालय से किसी भी रूप में जुड़े रहे हैं। उन्होंने कई पूर्व छात्रों का वीडियो संदेश भी साझा किया। इस दौरान एक ब्रोशर का भी विमोचन किया गया, जिसमें विद्यालय के निर्माण और उपलब्धियों का ब्योरा दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।