चोरी के एक दर्जन आईफोन सहित दो बदमाश गिरफ्तार
दक्षिणी पश्चिमी जिले की सरोजिनी नगर पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन आईफोन और अन्य मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत नौ लाख...
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी पश्चिमी जिले की सरोजिनी नगर पुलिस ने गत शुक्रवार को मोबाइल फोन की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि इनके कब्जे से एक दर्जन आईफोन, एक अन्य मोबाइल फोन और 150 बैक कवर बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद फोन की कुल कीमत नौ लाख रुपये है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोकुलपुर, शेरपुर निवासी देव कुमार और सरफराज अंसारी के रूप में हुई है। ये दोनों मूलरूप से झारखंड के साहेबगंज जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद मोबाइल फोन चोरी के छह मामले सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक, गत 26 दिसंबर को सुल्तानपुर निवासी प्राची तोमर ने सरोजिनी नगर बाजार में मोबाइल फोन चोरी की शिकायत दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, तकनीकी विशेषज्ञों और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी के ठिकाने का पता लगाया और गोकुलपुर में छापा मारकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सरफराज ने बताया कि वह सरोजिनी नगर मार्केट, कनॉट प्लेस और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का फायदा उठाकर संगठित तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।