पार्टी में खपाने के लिए आया 78 किग्रा गांजा जब्त
दिल्ली पुलिस ने नव वर्ष की पार्टियों के लिए लाए गए 78.50 किलोग्राम गांजे को जब्त किया है। इस मामले में दो गांजा तस्करों, मोहम्मद अकमल और रोहित, को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई द्वारका इलाके में...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 07:37 PM

नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने नव वर्ष की पार्टियों में खपत के लिए लाए गए 78.50 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर पवन सिंह की टीम को सूचना मिली कि 19 दिसंबर को ड्रग्स की खेप द्वारका इलाके में आने वाली है। इस जानकारी के आधार पर टीम ने संदिग्ध कार को रोका। उसकी तलाशी में गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने कार में मौजूद मोहम्मद अकमल एवं रोहित को दबोच लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।