अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
नई दिल्ली की एएटीएस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोरी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों बृज श्रीवास्तव, विक्रम और नरेंद्र को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी चोरी के सामान से लदे वाहनों...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी पश्चिमी जिला की एएटीएस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोरी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गिरोह के तीन गुर्गे को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सामान से लदे वाहनों को दिल्ली-एनसीआर से चुराने के बाद उन्हें बुलंदशहर और फरीदाबाद में अपने नेटवर्क के माध्यम से भेज देते थे। वहां वाहनों को तोड़कर उनके विभिन्न हिस्सों को अलग-अलग स्क्रैप डीलरों को बेचते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बृज श्रीवास्तव, विक्रम और नरेंद्र के रूप में हुई है। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के दो ट्रक और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।