Delhi Police Arrests Seven Illegal Bangladeshi Immigrants Sends Them Back सात बांग्लादेशियों को पकड़कर भेजा गया वापस, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Arrests Seven Illegal Bangladeshi Immigrants Sends Them Back

सात बांग्लादेशियों को पकड़कर भेजा गया वापस

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल के निर्देशों के तहत जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त प

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 04:59 PM
share Share
Follow Us on
सात बांग्लादेशियों को पकड़कर भेजा गया वापस

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता दक्षिणी जिला पुलिस ने अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों पर नकेल कसने की कड़ी में सात को पकड़कर वापस बांग्लादेश भेजा है। पकड़े गए इन बांग्लादेशियों में पांच महिलाएं शामिल है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल के निर्देशों के तहत जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़कर वापस भेजने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अचिन गर्ग के देखरेख में टीम बनाई गई है। इसी कड़ी में 28 दिसंबर को गुप्त सूचना के बाद सातों अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत आए थे। उनके मोबाइल की जांच की गई तो बांग्लादेशी नागरिकता के पहचान पत्र और मोबाइल नंबर भी मिले। इसके बाद टीम ने उनकी पहचान मोहम्मद उमर फारुक और रियाज मियां उर्फ रेमन खान व पांच महिलाओं के रूप में की और सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए वापस बांग्लादेश भेजा गया। इसके अलावा अन्य की पहचान के लिए पुलिस स्थानीय सूत्रों व अन्य की मदद ले रही है। पकड़े गये बांग्लादेशियों के नागरिकता के पहचान दस्तावेजों की पुष्टि के बाद उन्हें दिल्ली के आरके पुरम स्थित एफआरआरओ के समक्ष पेश करने के बाद इन्हें इंद्रलोक स्थित डिटेंशन सेंटर भेजा गया। उसके बाद वहां से उन्हें बांग्लादेश भेजा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।