अवैध रूप से रह रहे सात बांग्लादेशियों को वापस भेजा
नई दिल्ली में दक्षिणी जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे सात बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। उपराज्यपाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत उन्हें अर्जनगढ़ मेट्रो...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी जिला पुलिस ने अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों पर नकेल कसने की कड़ी में सात को पकड़कर वापस बांग्लादेश भेजा है। पकड़े गए इन बांग्लादेशियों में पांच महिलाएं शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल के निर्देशों के तहत जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़कर वापस भेजने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अचिन गर्ग की देखरेख में टीम बनाई गई है। इसी कड़ी में 28 दिसंबर को सूचना के बाद सातों बांग्लादेशी नागरिकों को अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अवैध तरीके से भारत आए थे। उनके मोबाइल की जांच की गई तो बांग्लादेशी नागरिकता के पहचान पत्र और मोबाइल नंबर भी मिले। इनकी पहचान मोहम्मद उमर फारुक और रियाज मियां उर्फ रेमन खान के रूप में हुई। इसके अलावा पांच महिलाएं भी इसमें शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।