Delhi Police Arrests Seven Bangladeshis Living Illegally Five Women Among Them अवैध रूप से रह रहे सात बांग्लादेशियों को वापस भेजा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Arrests Seven Bangladeshis Living Illegally Five Women Among Them

अवैध रूप से रह रहे सात बांग्लादेशियों को वापस भेजा

नई दिल्ली में दक्षिणी जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे सात बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। उपराज्यपाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत उन्हें अर्जनगढ़ मेट्रो...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on
अवैध रूप से रह रहे सात बांग्लादेशियों को वापस भेजा

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी जिला पुलिस ने अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों पर नकेल कसने की कड़ी में सात को पकड़कर वापस बांग्लादेश भेजा है। पकड़े गए इन बांग्लादेशियों में पांच महिलाएं शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल के निर्देशों के तहत जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़कर वापस भेजने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अचिन गर्ग की देखरेख में टीम बनाई गई है। इसी कड़ी में 28 दिसंबर को सूचना के बाद सातों बांग्लादेशी नागरिकों को अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अवैध तरीके से भारत आए थे। उनके मोबाइल की जांच की गई तो बांग्लादेशी नागरिकता के पहचान पत्र और मोबाइल नंबर भी मिले। इनकी पहचान मोहम्मद उमर फारुक और रियाज मियां उर्फ रेमन खान के रूप में हुई। इसके अलावा पांच महिलाएं भी इसमें शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।