आठ आपराधिक मामलों में शामिल बबली बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
नई दिल्ली। शाहदरा जिला स्पेशल स्टाफ ने बबली उर्फ नदीम नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो आठ आपराधिक मामलों में शामिल है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा और उसके पास से एक पिस्टल बरामद की।...

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा जिला स्पेशल स्टाफ ने आठ आपराधिक मामलों में शामिल बबली उर्फ नदीम नामक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि गत बुधवार स्पेशल स्टाफ टीम को लूट के एक आरोपी के इलाके में होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मौके पर छापा मारा और आरोपी बबली उर्फ नदीम को दबोच लिया। इसके कब्जे से पुलिस को एक पिस्टल बरामद हुई जिसे कृष्णानगर पुलिस को सौंप दिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने इसी पिस्टल के बल पर एक व्यक्ति से लूटपाट की थी। जांच में पता चला कि इस पर अन्य आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।