ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीदिल्ली-एनसीआर 2022 की गर्मियों में सबसे प्रदूषित क्षेत्र : सीएसई

दिल्ली-एनसीआर 2022 की गर्मियों में सबसे प्रदूषित क्षेत्र : सीएसई

दिल्ली-एनसीआर में पीएम2.5 की मात्रा दक्षिण भारत के शहरों के मुकाबले तीन गुना गाजियाबाद...

दिल्ली-एनसीआर 2022 की गर्मियों में सबसे प्रदूषित क्षेत्र : सीएसई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 24 Aug 2022 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) ने अपने नए विश्लेषण में कहा है कि 2022 की गर्मियों में उत्तर भारत देश का सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा और उसमें दिल्ली-एनसीआर का क्षेत्र प्रमुख रहा।

पर्यावरण से जुड़े थिंक टैंक ने कहा कि गर्मियों में उत्तर भारत में प्रदूषकारी तत्व पीएम2.5 की मात्रा 71 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। सीएसई ने कहा कि पूर्वी भारत में यह 69 माइक्रोग्राम, पश्चिमी भारत में 54 माइक्रोग्राम और मध्य भारत में 46 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। उसने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में यह 35 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और दक्षिण भारत में यह 31 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। उत्तर भारत में दिल्ली-एनसीआर सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। इस दौरान भिवाड़ी में पीएम2.5 की मात्रा सबसे ज्यादा 134 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही। मानेसर में पीएम2.5 की मात्रा 119 माइक्रोग्राम, गाजियाबाद में 101 माइक्रोग्राम, दिल्ली में 97 माइक्रोग्राम, गुरुग्राम में 94 माइक्रोग्राम और नोएडा में 80 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर में गर्मियों में पीएम2.5 की मात्रा दक्षिण भारत के शहरों के मुकाबले करीब तीन गुना ज्यादा रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें