Delhi Municipal Corporation Employees Protest for Equal Pay and Benefits संपादित---एक समान वेतन की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Municipal Corporation Employees Protest for Equal Pay and Benefits

संपादित---एक समान वेतन की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन

दिल्ली नगर निगम के 5000 से अधिक एमटीएस और डीबीसी कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने अनुबंधित कर्मचारियों के लिए समान वेतन, कार्य की समानता, नौकरी सुरक्षा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Oct 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
संपादित---एक समान वेतन की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम के पांच हजार से अधिक एमटीएस (मल्टी टास्क फोर्स) और डीबीसी कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा। कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अनुबंधित कर्मचारियों को एक समान वेतन दिया जाए। एमटीएस (पीएच) कर्मचारियों से ऑनलाइन और ऑफलाइन में से एक ही प्रकार के कार्य करवाए जाएं। एमटीएस कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए। साथ ही सभी डीबीसी, एमटीएस कर्मचारियों को स्वास्थ्य अवकाश के साथ ही अर्जित अवकाश भी मिले। जोखिम भरे कार्य होने की वजह से एमटीएस कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस देने की भी मांग की जा रही है।

एमटीएस कर्मचारियों के कई वर्षों से रुके हुए एरियर, पीएफ व दीवाली बोनस का भुगतान किया जाए। एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में निगम के एमटीएस, डीबीसी कर्मचारियों द्वारा निगम मुख्यालय के गेट नंबर पांच के बाहर विरोध- प्रदर्शन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।