Delhi LG VK Saxena Extends PM Uday Scheme Single Window Camps Until March 2024 पीएम-उदय योजना के शिविर मार्च तक बढ़ाए जाएं : एलजी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi LG VK Saxena Extends PM Uday Scheme Single Window Camps Until March 2024

पीएम-उदय योजना के शिविर मार्च तक बढ़ाए जाएं : एलजी

दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने पीएम उदय योजना के तहत सिंगल विंडो विशेष शिविरों को मार्च 2024 तक बढ़ाने का निर्देश दिया है। 30 नवंबर से 22 दिसंबर के बीच लगभग 20,000 लोगों ने शिविरों में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 07:06 PM
share Share
Follow Us on
पीएम-उदय योजना के शिविर मार्च तक बढ़ाए जाएं : एलजी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने पीएम उदय योजना के लिए लगाए जाने वाले सिंगल विंडो विशेष शिविर को अगले वर्ष मार्च महीने तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। शिविर को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए उन्होंने इसे विस्तार देने का निर्णय लिया है। इस वर्ष 30 नवंबर से 22 दिसंबर के बीच लगभग 20 हजार लोग इन कैंपों में शामिल हुए हैं। राजनिवास के मुताबिक, इस दौरान शिविरों में 1152 कंवेंस डीड-ऑथराइजेशन स्लिप जारी की गई और सब रजिस्ट्रार द्वारा 283 संपत्तियों को रजिस्टर्ड करके इनका मालिकाना हक दिया गया। यह शिविर बुराड़ी, राजनगर, मैदान गढ़ी, रोहिणी, मोहन गार्डन, बापरोला, संगम विहार, राजा विहार, पटपड़गंज और आयानगर आदि की विभिन्न अनधिकृत कॉलोनियों में लगाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।