Delhi LG VK Saxena Criticizes CM Atishi s Temporary Designation Remarks मुख्यमंत्री को कामचलाऊ कहना आहत करने वालाः एलजी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi LG VK Saxena Criticizes CM Atishi s Temporary Designation Remarks

मुख्यमंत्री को कामचलाऊ कहना आहत करने वालाः एलजी

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर उनके अस्थायी और कामचलाऊ कहे जाने को आहत करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह न केवल आतिशी का बल्कि राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 08:54 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री को कामचलाऊ कहना आहत करने वालाः एलजी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें कामचलाऊ और अस्थायी कहा जाना आहत करने वाला है। उन्होंने लिखा है कि यह न केवल आपका अपमान था बल्कि आपकी नियोक्ता भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में मेरा भी अपमान था। उपराज्यपाल ने लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से अस्थायी और कामचलाऊ घोषित किया गया है। हालांकि, अस्थायी या कामचलाऊ मुख्यमंत्री की जो सार्वजनिक व्याख्या की गई है, उसका कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है। यह बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा रचित संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना और मूल्यों की अवहेलना भी है। उप राज्यपाल ने लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पर ही महिलाओं से संबंधित योजना की हवाई घोषणाएं की जा रही है। इससे भी मुख्यमंत्री पद और मंत्री परिषद की गरिमा धूमिल हुई है। हाल ही में दिल्ली सरकार के दो विभागों द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अस्तित्वविहीन योजनाओं के लिए पंजीकरण कराए जाने के संबंध में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। यह घटना अभूतपूर्व है और निश्चय ही असहज करने वाला रहा होगा।

उपराज्यपाल ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री आतिशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए लिखा है कि यह पत्र उन्हें व्यक्तिगत तौर पर लिखा गया है, लेकिन आने वाले समय में इसे वर्तमान परिप्रेक्ष्य को रेखांकित और रिकॉर्ड करता हुआ दस्तावेज माना जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।