ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीदिल्लीवालों को झटका: पानी के बिल में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी

दिल्लीवालों को झटका: पानी के बिल में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी

दिल्लीवालों को केजरीवाल सरकार ने बड़ा झटका दिया है। दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के बिल पर 20 फीसदी बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस बैठक में शामिल दिल्ली जलबोर्ड के सदस्य और भाजपा पार्षद...

दिल्लीवालों को झटका: पानी के बिल में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम। Tue, 26 Dec 2017 04:18 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्लीवालों को केजरीवाल सरकार ने बड़ा झटका दिया है। दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के बिल पर 20 फीसदी बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस बैठक में शामिल दिल्ली जलबोर्ड के सदस्य और भाजपा पार्षद जयप्रकाश ने यह बताया कि मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे और उनकी मंजूरी के बाद ही इसे पारित किया गया है।  

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने बिजली और पानी को बड़ा मुद्दा बनाकर उस पर लड़ा था। उधर, आप के नेता नगेन्द्र शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि 2000 लीटर तक अभी भी दिल्लीवालों को फ्री मिलेगा लेकिन अगर उससे ज्यादा इस्तेमाल होता है तो उनके पानी और सीवर चार्ज में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है।

पानी के बिल पर बढ़ोतरी के लिए लिए ‘आप’ से हुए कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार के इस कदम को दिल्लीवालों के लिए धोखा करार दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा है कि आखिर यह फैसला सरकार को अचानक क्यों लेना पड़ा? क्या अरविंद केजरीवाल के जल मंत्री बनते ही दिल्ली जलबोर्ड घाटे में चला गया?   

कपिल मिश्रा ने एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल को कहते हुए लिखा है कि जो पैसे देकर आप मेट्रो के किराए को कम करने के लिए बोल रहे थे क्यों नहीं वो पैसा आप पानी के बिल कम करने के लिए दे रहे हैं?

ये भी पढ़ें: 32 माह में कितना खर्च किया, सरकार लाए श्वेतपत्र : भाजपा

   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें