सभी सरकारी अस्पतालों में जनवरी तक लग जाएंगी एमआरआई-सीटी स्कैन मशीनें : पंकज सिंह
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार ने लोकनायक अस्पताल का निरीक्षण किया और कहा कि जनवरी तक सभी 40 अस्पतालों में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनें लगाई जाएंगी। उन्होंने वेंटिलेटर खराब होने की अफवाहों...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार ने शुक्रवार को लोकनायक अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनवरी तक दिल्ली सरकार के सभी 40 अस्पतालों में एमआरआई व सीटी स्कैन मशीनें लगा जाएंगी। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पताल में बड़ी संख्या में वेंटिलेटर खराब होने से इंकार किया। साथ ही कहा कि एमआरआई व सीटी स्कैन मशीनों की खरीद के लिए प्रक्रिया चल रही है। लोकनायक अस्पताल में भी एमआरआई व सीटी स्कैन मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सरकार के अस्पतालों में मरीजों को रेडियोलॉजी जांच की बेहतर सुविधा मिल पाएगी।
उन्होंने कहा कि में लोकनायक अस्पताल में 80 वेंटिलेटर मौजूद हैं और सभी कार्यरत हैं। 18 वेंटिलेटर बैकअप में रखे हैं जो आपात स्थिति के लिए है। इसके अलावा सेंट्रल प्रोक्योरमेंट एजेंसी (सीपीए) में 222 वेंटिलेटर बैकअप के रूप में रखे गए हैं, ताकि किसी भी इमरजेंसी में इस्तेमाल हो सके। उन्होंने कहा कि लोकनायक अस्पताल में 70 वेंटिलेटर खराब होने की अफवाह फैलाई गई। अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों के रिकॉर्ड की जांच की गई है। इसमें पाया गया कि प्रतिदिन वेंटिलेटर पर 62 से 68 मरीज भर्ती थे। उल्लेखनीय है कि लोकनायक अस्पताल में एक सप्ताह से सीटी स्कैन व एमआरआई जांच प्रभावित होने और एमआरआई जांच के लिए तीन वर्ष बाद की तारीख दिए जाने की बात सामने आई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




