एचआइवी की दवाएं निशुल्क है उपलब्ध: पंकज सिंह
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता अंतर्राष्टीय युवा दिवस के अवसर में पर एचआइवी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता अंतर्राष्टीय युवा दिवस के अवसर में पर एचआइवी के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डा. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में एचआइवी की निशुल्क जांच उपलब्ध है। साथ ही एचआइवी संक्रमित लोगों को सरकार निशुल्क एंटी वायरल दवाएं उपलब्ध करा रही है। दवाओं के नियमित इस्तेमाल से एचआइवी संक्रमित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है। एड्स को लेकर कई भ्रांतियां है, जिसे जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है। वर्तमान समय में एचआइवी की बेहतर दवाएं उपलब्ध हो गई हैं। एचआइवी के इलाज के लिए अस्पतालों में आवश्यक सभी दवाएं उपलब्ध है।
सरकार इन दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बीमारी के प्रति जागरूता के लिए दिल्ली राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के साथ मिलकर स्कूल व कालेजों में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले लोग कई बार सिरिंज से ड्रग्स लेते हैं। वे आपस में सिरिंग भी साझा करते हैं। इससे भी एचआइवी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। लोगों को एचआइवी संक्रमित लोगों से भेदभाव नहीं करना चाहिए। एचआइवी का संक्रमण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर कर देता है। इलाज नहीं होने पर धीरे-धीरे एड्स की बीमारी हो जाती है। इसलिए समय पर जांच और इलाज आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




