ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसर्दी में होने वाले प्रदूषण से दिल्ली का बचाएं

सर्दी में होने वाले प्रदूषण से दिल्ली का बचाएं

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली के करीब स्थित राज्यों में सर्दी के दिनों में फसल जलाने की घटनाओं को लेकर दिल्ली सरकार अभी से सतर्क है। सरकार ने सर्दी में प्रदूषण के खतरे से दिल्ली को बचाने के लिए...

सर्दी में होने वाले प्रदूषण से दिल्ली का बचाएं
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 12 Aug 2017 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली के करीब स्थित राज्यों में सर्दी के दिनों में फसल जलाने की घटनाओं को लेकर दिल्ली सरकार अभी से सतर्क है। सरकार ने सर्दी में प्रदूषण के खतरे से दिल्ली को बचाने के लिए दूसरे राज्यों को पत्र भेजा है। एनजीटी के सख्त आदेश के बाद भी मामले लगातार सामने आएं हैं।दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने यह पत्र हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व चंडीगढ़ की सरकारों को भेजा है। पत्र में दिल्ली सरकार ने एनजीटी के आदेशों का हवाला दिया है। इसमें साफ आदेश दिए गए हैं कि कृषि के अपशिष्ट उत्पाद नहीं जलाए जाएं, जिससे बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके। मंत्री ने पत्र में कहा है कि संबंधित विभागों को पहले ही हिदायत दे दी जाए। आसपास के राज्यों में जलाए गए अपशिष्ट से होने वाले प्रदूषण से दिल्ली के लोग भी प्रभावित होते हैं। सबसे अधिक परेशानी श्वास के मरीजों को होती है। वातावरण में पीएम 2.5 व पीएम 10 के अतिरिक्त एनओ2, सीओ और एनएच3 की मात्रा भी बढ़ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि सभी राज्य अभी से इससे बचने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें