ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीदिल्ली सरकार ने पार्कों के रखरखाव के लिए उठाया यह खास कदम

दिल्ली सरकार ने पार्कों के रखरखाव के लिए उठाया यह खास कदम

राष्ट्रीय राजधानी की सरकार दिल्ली पार्क एंड गार्डन्स सोसायटी के अंतर्गत पंजीकृत आरडब्ल्यू एवं गैर-सरकारी संगठनों को शहर के पार्कों एवं उद्यानों के रखरखाव के लिए दी जाने वाली राशि दोगुना करेगी। एक...

दिल्ली सरकार ने पार्कों के रखरखाव के लिए उठाया यह खास कदम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 22 Jul 2018 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजधानी की सरकार दिल्ली पार्क एंड गार्डन्स सोसायटी के अंतर्गत पंजीकृत आरडब्ल्यू एवं गैर-सरकारी संगठनों को शहर के पार्कों एवं उद्यानों के रखरखाव के लिए दी जाने वाली राशि दोगुना करेगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 261 से अधिक रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और एनजीओ के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस बात का ऐलान किया। धन राशि को एक लाख रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर दो लाख रुपये प्रति एकड़ किया जाएगा। केजरीवाल ने साथ ही इस बात का ऐलान किया कि वित्तीय मदद का संबंध कॉलोनियों के वर्गीकरण से नहीं होगा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें