Delhi Government Prepares for Monsoon Floods with 24 7 Monitoring and Drain Cleaning जलभराव-बाढ़ की कंट्रोल रूम से 24 घंटे होगी निगरानी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Government Prepares for Monsoon Floods with 24 7 Monitoring and Drain Cleaning

जलभराव-बाढ़ की कंट्रोल रूम से 24 घंटे होगी निगरानी

दिल्ली सरकार मानसून के दौरान जलभराव और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रही है। मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जहां 24 घंटे निगरानी की जाएगी। 77 नालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 June 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
जलभराव-बाढ़ की कंट्रोल रूम से 24 घंटे होगी निगरानी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में इस बार मानसून के दौरान जलभराव और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। लोक निर्माण विभाग एवं जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मंगलवार को शास्त्री नगर स्थित सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यहां तैयारियों की समीक्षा करने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार कंट्रोल रूम से जलभराव व बाढ़ की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि राजधानी को जलभराव की समस्या से स्थायी राहत दिलाने के लिए इस बार युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा,“यह नियंत्रण कक्ष यमुना के जलस्तर और 77 प्रमुख नालों की लगातार निगरानी कर रहा है। यहां से रियल टाइम डाटा के आधार पर जलस्तर की चेतावनी जारी की जाती है और जरूरत पड़ने पर राहत कार्यों के लिए विभागों के साथ समन्वय किया जाता है। 90 फीसदी नालों की सफाई पूरी निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि राजधानी के 77 बड़े नालों में से 90 फीसदी की सफाई का काम पूरा हो चुका है। अन्य का काम अंतिम चरण में है। अधिकारियों के मुताबिक सफाई कार्य की जीपीएस ट्रैकिंग, ग्राउंड रिपोर्टिंग और आधुनिक मशीनरी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। मानसून को लेकर अफसर सतर्क मंत्री ने बताया कि 15 जून से मानसून की शुरुआत के साथ ही कंट्रोल रूम से पुलिस, एसडीएम और अन्य एजेंसियों के बीच समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा। कंट्रोल रूम से हर विभाग से एक-एक प्रतनिधि मौजूद रहेंगे। सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी उपस्थिति कंट्रोल रूम में सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई हो सके। नालों की सफाई का होगा ऑडिट दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के नालों की डीसिल्टिंग (गाद निकालकर सफाई) का काम तेजी से चल रहा है। यह काम कितना हुआ है, नालों की ठीक से सफाई हुई है या नहीं, दिल्ली सरकार ने इसका थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का फैसला किया है। पीडब्ल्यूडी ने सभी जोन के चीफ इंजीनियर को अपने यहां के नालों की सफाई का थर्ड पार्टी ऑडिट कराने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।