Delhi Congress Organizes Job Fair on Rahul Gandhi s Birthday to Address Unemployment राहुल गांधी के जन्मदिन पर तालकटोरा स्टेडियम में होगा रोजगार मेला , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Congress Organizes Job Fair on Rahul Gandhi s Birthday to Address Unemployment

राहुल गांधी के जन्मदिन पर तालकटोरा स्टेडियम में होगा रोजगार मेला

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर 19

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 June 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी के जन्मदिन पर तालकटोरा स्टेडियम में होगा रोजगार मेला

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर 19 जून को तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने रोजगार मेला आयोजित करेगा। इस बाबत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने नेतृत्व में मंगलवार को सभी 14 जिला कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी बैठकें आयोजित की गई। जिला की बैठकों में जिला अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के साथ पूर्व विधायक, लोकसभा आर्ब्जवर, जिला आर्ब्जवर, ब्लाक अध्यक्षों सहित अग्रिम संगठनों महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल और एनएसयूआई और सेल एवं विभागों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। जिला कांग्रेस की बैठकों संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया और जिला के क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बैठकों में चर्चा हुई।

इस अवसर पर देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार दिल्ली में सुरक्षा, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर 100 दिनों के शासन में विफल रही है वहीं दिल्ली के प्रति गंदगी और खतरनाक स्तर के प्रदूषण से निजात दिलाने और स्वच्छ जल उपलब्ध कराने जैसी नैतिक जिम्मेदारी को निभाने में भी भाजपा पूरी तरह फेल साबित हुई है। दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाने में भाजपा नेता बयानबाजी कर रहे है जबकि महिलाओं और छोटी लड़कियों का राजधानी में रहना दूभर हो गया है और प्रताड़ित और प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने के लिए मौजूदा कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। पुलिस खुलेआम हो जघन्य अपराधों, दर्दनाक घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। देवेन्द्र यादव ने कहा कि इसी महीने की 25 से 30 तारीख के बीच राजधानी में बढ़ते नशे के विरुद्ध विधानसभा स्तर पर जागरुकता अभियान चलाना होगा। जागरुकता अभियान के तहत रैली और धरना आयोजित करना है। आगामी 15 तारीख से पहले प्रत्येक ब्लॉक में 12वीं पास कम से कम 25 बेरोजगार युवाओ एवं ब्लॉक के क्षेत्र में चल रहे कोचिंग सेंटर्स को चिन्हित कर बच्चो का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस के सहयोग से राहुल गांधी के जन्मदिन 19 जून को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे रोजगार मेले में दिल्ली भर के बेरोजगार युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करके उन्हें रोजगार दिलाने में सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अहम भूमिका निभा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।