Delhi Chief Minister Atishi Launches 150 Mohalla Buses for Transport Revolution 2 0 दिल्ली की सड़कों पर जल्द उतरेगी 150 मोहल्ला बसें, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Chief Minister Atishi Launches 150 Mohalla Buses for Transport Revolution 2 0

दिल्ली की सड़कों पर जल्द उतरेगी 150 मोहल्ला बसें

दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को घोषणा की कि अगले दो सप्ताह में 150 मोहल्ला बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी। यह कदम परिवहन क्रांति 2.0 की शुरुआत है। 2025 तक कुल 2140 मोहल्ला बसें चलाने की योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 07:02 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली की सड़कों पर जल्द उतरेगी 150 मोहल्ला बसें

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में अगले दो सप्ताह में 150 मोहल्ला बसें सड़कों पर उतारी जाएगी। इस कदम से राजधानी में परिवहन क्रांति 2.0 की शुरुआत हो रही है। बताते चलें कि, सरकार की 2025 तक कुल 2140 मोहल्ला बसें उतारने की योजना है। मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ कुशक नाला डिपो में मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया। बसों की खूबियों के बारे में जानने के अलावा बसों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच की और खुद अधिकारियों के साथ बस में सफर भी किया।

उन्होंने बताया कि इन बसों का दो रूट पर निरीक्षण भी हो चुका है। जिन इलाकों में 12 मीटर की बड़ी बसें नहीं जा पाती हैं, उन इलाकों में मोहल्ला बसों का परिचालन किया जाएगा। बसों में सुविधा के साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। इसमें पैनिक बटन, सीसीटीवी और जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगा हुआ है। ये बसें एक बार फुल चार्ज होने के बाद करीब 200 किलोमीटर चलती है।

नंबर गेम

9 मीटर की मोहल्ला बसें हैं

200 किलोमीटर का सफर एक बार चार्ज होने पर करेगी।

23 यात्रियों के बैठने और 13 के खड़े रहने की क्षमता है।

6 सीटें महिला यात्रियों के लिए आरक्षित होगी।

2140 मोहल्ला बसें 2025 तक सड़कों पर आएगी।

किस जोन से कितनी बसें चलाने की योजना

पूर्वी जोन

1. गाजीपुर डिपो से 60 मोहल्ला बसें

2. ⁠ईस्ट विनोद नगर में 180 मोहल्ला बसें

पश्चिमी जोन

3. द्वारका मुख्य डिपो में 40 मोहल्ला बसें

4. द्वारका सेक्टर 2 डिपो में 180 मोहल्ला बसें

5. केशोपुर डिपो में 180 मोहल्ला बसें

6. पीरागढ़ी डिपो में 135 मोहल्ला बसें

7. शादीपुर डिपो में 230 मोहल्ला बसें

8. द्वारका सेक्टर-9 डिपो में 20 मोहल्ला बसें

दक्षिणी जोन

9. कुशक नाला डिपो में 350 मोहल्ला बसें

10. अंबेडकर नगर डिपो में 180 मोहल्ला बसें

उत्तरी जोन

11. मुंडका डिपो में 60 मोहल्ला बसें

12. नांगलोई डीएमआरसी में 60 मोहल्ला बसें

13. नांगलोई डीटीसी डिपो में 180 मोहल्ला बसें

14. रिठाला डिपो में 70 मोहल्ला बसें

15. कोहाट एन्क्लेव डिपो में 35 मोहल्ला बसें

16. नरेला बस डिपो में 180 मोहल्ला बसें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।