Delhi Auto-Taxi Union Seeks Meeting with CM Over Permit Renewal and Fitness Issues ऑटो-टैक्सी यूनियन ने सीएम से मिलने का समय मांगा , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Auto-Taxi Union Seeks Meeting with CM Over Permit Renewal and Fitness Issues

ऑटो-टैक्सी यूनियन ने सीएम से मिलने का समय मांगा

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी के परमिट नवीनीकरण और फिटनेस से जुड़ी फाइलें अटक रही हैं। यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मिलने का समय मांगा है। उन्हें शिकायत के बावजूद समस्याओं का समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो-टैक्सी यूनियन ने सीएम से मिलने का समय मांगा

नई दिल्ली, व.स। परिवहन विभाग में ऑटो-टैक्सी के परमिट नवीनीकरण, फिटनेस, नामांतरण और अन्य दस्तावेजी कार्यों की फाइलें अटक रही हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत के बावजूद समस्याएं हल नहीं हुई तो अब ऑटो-टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मिलने का समय मांगा है। उनका कहना है कि दिल्ली में गठित सरकार ने चुनाव में ऑटो-चालकों के लिए कई घोषणाएं की थीं, लेकिन अभी काम भी समय पर नहीं हो रहे। ऑल दिल्ली ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा का कहना है कि फिटनेस कराने के लिए टैक्सी चालकों को 10 से 12 दिन बाद का समय दिया जा रहा है। परमिट नवीनीकरण की फाइलें भी 15-15 दिन अटकी रहती हैं। दिल्ली में अवैध तरीके से चल रहे बैटरी रिक्शाओं पर कार्रवाई नहीं हो रही, लेकिन विभाग की कमी के बावजूद फिटनेस कराने में देरी होने पर टैक्सी चालकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। प्राइवेट नंबरों वाली बाइक मोबाइल आधारित ऐप कंपनियों से जुड़कर सवारियों को ढोह रही हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही हैं। उनका कहना है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है। अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखेंगे। इसके लिए दो अप्रैल को उनसे समय मांगा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।