ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीपरीक्षा परिणाम में देरी से गुस्साए छात्रों ने प्रदर्शन किया

परीक्षा परिणाम में देरी से गुस्साए छात्रों ने प्रदर्शन किया

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के छात्रों ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीए और बीकॉम के परीक्षा परिणाम में देरी होने से छात्र नाराज थे। प्रदर्शन के दौरान...

परीक्षा परिणाम में देरी से गुस्साए छात्रों ने प्रदर्शन किया
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2017 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के छात्रों ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीए और बीकॉम के परीक्षा परिणाम में देरी होने से छात्र नाराज थे। प्रदर्शन के दौरान परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ. सतीश कुमार ने छात्रों से बातचीत की और उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि हर साल एसओएल के बीए (प्रोग्राम) और बीकॉम (प्रोग्राम) में पढ़ने वाले छात्रों के परिणाम परीक्षा के 3 महीने बाद नवंबर तक घोषित किए जाते हैं। वहीं, इन्हीं पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले रेगुलर कॉलेज के छात्रों का परिणाम परीक्षा के एक माह के भीतर जुलाई में ही घोषित कर दिया जाता है। परिणाम घोषित करने में देरी होने से एसओल के तृतीय वर्ष के छात्र प्रभावित होते हैं। हर साल हजारों छात्रों का एक साल का समय बर्बाद होता है। ये छात्र परिणाम में देरी के कारण एमए, एमकॉम, बीएड, एलएलबी जैसे विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने से चूक जाते हैं। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय इन छात्रों को डीयू के ही विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रोविजनल प्रमाणपत्र के आधार पर दाखिला नहीं देता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें