ड्रग तस्करी के आरोप में घोषित बदमाश गिरफ्तार
ड्रग तस्करी के आरोप में घोषित बदमाश गिरफ्तार नई दिल्ली। ड्रग तस्करी के आरोप...
ड्रग तस्करी के आरोप में घोषित बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली। ड्रग तस्करी के आरोप में दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने दो अगस्त को संगम विहार इलाके के घोषित बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी आशिक उर्फ तोहीद के पास से 35 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि दो अगस्त को नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि एक शख्स एमबी रोड संगम विहार के पास ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए आने वाला है। सूचना के बाद ट्रैप लगाया गया। कुछ देर बाद एक शख्स संदिग्ध हालत में घूमता नजर आया। मुखबिर की निशानदेही पर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुआ। जांच में पता चला कि वह संगम विहार का घोषित बदमाश है और पहले से ही उस पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
चोरी के मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार
नई दिल्ली। तिलक विहार चौकी में तैनात पुलिस टीम ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। राहुल पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि तिलक नगर से चोरी किए गए एक मोबाइल के मामले की जांच के लिए 28 जुलाई को एएसआई तुलसी राम, कांस्टेबल सुनील डबल स्टोरी हरिजन कॉलोनी, तिलक नगर पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान उन्हें पता चला कि एक मोबाइल चोर मनोहरपुर गुरुद्वारे के पास से संतगढ़ जा रहा है। पुलिस टीम ने रात आठ बजे आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।