ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीएक दूसरे को बचाने में गई तीन की जान

एक दूसरे को बचाने में गई तीन की जान

नई दिल्ली कार्यालय संवाददाताएक दूसरे को बचाने की कोशिश में सीवर ने तीन लोगों की जान ले ली। हालांकि इस दौरान वहां खड़ा ठेकेदार दिनेश महज तमाशबीन बना रहा। फिर तीनों के मरने की सूचना के बाद वह फरार भी हो...

एक दूसरे को बचाने में गई तीन की जान
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 06 Aug 2017 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली कार्यालय संवाददाताएक दूसरे को बचाने की कोशिश में सीवर ने तीन लोगों की जान ले ली। हालांकि इस दौरान वहां खड़ा ठेकेदार दिनेश महज तमाशबीन बना रहा। फिर तीनों के मरने की सूचना के बाद वह फरार भी हो गया।जांच अधिकारियों ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद मालूम हुआ कि पहले अन्नू सीवर में गया था। वह सीढ़ी एवं रस्सी के सहारे नीचे गया। कुछ देर तक जब उसकी कोई हलचल महसूस नहीं हुई तो बाहर खड़े जोगिंदर को शंका हुई। फिर जोगिंदर उसे बचाने के लिए सीवर में गया। लेकिन उसने भी कोई संकेत बाहर नहीं भेजा। इसके बाद राजेश और हादसे में मृत अज्ञात युवक भी सीवर में चले गए। कुछ दूर जाने पर उन्हें अन्नू और जोगिंदर बेहोश मिले। उन्हें लाते वक्त दोनों का हश्र भी वही हुआ। इन सब के बीच इलाके के लोग सीवर के आसपास जमा होने शुरू हो गए। जब चारों युवक सीवर में फंस गए तो ठेकेदार भाग गया। लेकिन स्थानीय लोगों ने करीब एक बजे पुलिस को सूचना दी। वहीं जब बचाव दल ने इन्हें निकाला। फिलहाल जितेंद्र के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें