ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीदाऊद के भाई इकबाल कासकर मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार

दाऊद के भाई इकबाल कासकर मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार

- एनसीबी ने की कार्रवाई, 15 किलो हशीश जब्ती में संलिप्तता - नागपाड़ा में मादक

दाऊद के भाई इकबाल कासकर मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 23 Jun 2021 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

- एनसीबी ने की कार्रवाई, 15 किलो हशीश जब्ती में संलिप्तता

- नागपाड़ा में मादक पदार्थ सिंडिकेट का किया गया था भंडाफोड़

मुंबई, एजेंसी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को एक मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया।

एनसीबी के एक अधिकारी ने विस्तृत ब्योरा दिए बिना बताया कि कासकर की संलिप्तता 15 किलोग्राम मादक पदार्थ हशीश को जब्त किए जाने के संबंध में पाई गई है। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने 2017 में कासकर को ठाणे में वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तारी के बाद उसे दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी कार्यालय लाया गया। एनसीबी ने इस साल की शुरुआत में मुंबई के नागपाड़ा में एक मादक पदार्थ सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसे दाऊद इब्राहिम का एक सहयोगी चलाता था। कासकर को 2003 में यूएई से निर्वासित कर दिया गया था। बताया जाता है कि वह मुंबई में अपने भाई के रियल एस्टेट कारोबार को चला रहा था। ठाणे पुलिस ने पहले उसके खिलाफ कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (मकोका) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें