ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर एम्स में निकाली साइकिल रैली

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर एम्स में निकाली साइकिल रैली

-दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एम्स के निदेशक भी मौजूद रहे नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। ...

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर एम्स में निकाली साइकिल रैली
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 26 Jun 2022 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

-दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एम्स के निदेशक भी मौजूद रहे

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता।

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर एम्स में लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। रैली का दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना और एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने शुभारंभ किया। कमिश्नर अस्थाना ने कहा कि आज नशा एक ऐसी बीमारी है, जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है। फुटपाथ और रेलवे प्‍लेटफार्म पर रहने वाले बच्‍चे भी नशे की चपेट में आ चुके हैं। एम्स के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने कहा कि लोग सोचते हैं कि वो बच्‍चे कैसे नशा कर सकते हैं जिनके पास खाने को भी पैसा नहीं होता। लेकिन वे सिर्फ मादक पदार्थो से नशा नहीं करते बल्कि व्‍हाइटनर, नेल पॉलिश, पेट्रोल आदि की गंध, ब्रेड के साथ विक्स और बाम का सेवन नशे के रूप में करते हैं जो बेहद खतरनाक है।

एम्स में नशे का इलाज संभव

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि जो भी नशा छोड़ना चाहते हैं वे एम्स में आकर डॉक्टरों की सलाह ले सकते हैं। उनका इलाज भी किया जाएगा और एम्स की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। वहीं, एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर जसवंत जांगड़ा ने बताया कि 90 फीसदी लोगों को नशा छोड़ने के लिए सही इलाज या परामर्श नहीं मिल पाता। ऐसे लोग मनोचिकित्सा विभाग में दिखा सकते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें