Cyber Fraud in Pathanamthitta Man Loses 95 000 to Scammers केरल: गलत फोन लगाकर फंसा व्यक्ति, 95 हजार गंवाए, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCyber Fraud in Pathanamthitta Man Loses 95 000 to Scammers

केरल: गलत फोन लगाकर फंसा व्यक्ति, 95 हजार गंवाए

पथनमथिट्टा में एक व्यक्ति ने गलत टोल फ्री नंबर पर फोन करके साइबर धोखेबाजों को 95 हजार रुपये गंवा दिए। धोखेबाजों ने उसे एक फर्जी ऐप डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया, जिसके बाद उसके खाते से अनधिकृत लेनदेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Aug 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
केरल: गलत फोन लगाकर फंसा व्यक्ति, 95 हजार गंवाए

पथनमथिट्टा, एजेंसी। दक्षिणी केरल के पथनमथिट्टा जिले में एक व्यक्ति ने गलत टोल फ्री नंबर के जरिए साइबर धोखेबाजों को फोन लगा दिया। जालसाजों ने उससे 95 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना 23 अगस्त को हुई जब 52 वर्षीय शिकायतकर्ता ने इंटरनेट पर एक प्रतिष्ठित ‘वाटर प्यूरीफायर कंपनी का ग्राहक सेवा नंबर खोजा। उसने बताया कि पीड़ित को एक टोल-फ्री नंबर मिला, लेकिन नंबर डायल करते समय उसे पता नहीं था कि वह फर्जी है। उसे आश्वासन दिया गया कि कंपनी का प्रतिनिधि जल्द ही उनसे संपर्क करेगा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसी दिन बाद में पीड़ित को किसी व्यक्ति का फोन आया।

शातिर व्यक्ति ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया और फोन पर भेजे गए लिंक के माध्यम से एक ऐप डाउनलोड करके सेवा सुविधा सक्रिय करने को कहा। निर्देशानुसार पीड़ित ने एप्लीकेशन इंस्टॉल किया जो एक ‘रिमोट एक्सेस ऐप निकला। इंस्टॉल करने के तुरंत बाद उसके खाते से तीन अनधिकृत यूपीआई लेनदेन किए गए, जिसके परिणामस्वरूप 95 हजार रुपये का नुकसान हुआ। जांचकर्ताओं ने पाया कि टोल फ्री नंबर साइबर धोखेबाजों ने ही इंटरनेट पर डाला था। पुलिस के अनुसार, ‘रिमोट एक्सेस ऐप के माध्यम से धोखेबाजों ने पीड़ित के फोन को नियंत्रित कर वित्तीय लेनदेन किए। पथनमथिट्टा साइबर पुलिस ने मंगलवार को बीएनएस और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।