Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCRPF Distributes Over 10 000 Radios in Naxal-Affected Bastar for National Awareness Campaign
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात सुनेंगे नक्सल प्रभावित बस्तर के लोग

प्रधानमंत्री की ‘मन की बात सुनेंगे नक्सल प्रभावित बस्तर के लोग

संक्षेप: राष्ट्रीय विचारों के ‘ऑन एयर प्रसार हेतु केंद्र सरकार ने चलाया विशेष अभियान प्रधानमंत्री की ‘मन की बात सुनेंगे नक्सल प्रभावित बस्तर के लोग

Sun, 5 Oct 2025 04:14 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय विचारों के ‘ऑन एयर प्रसार हेतु केंद्र सरकार ने चलाया विशेष अभियान सीआरपीएफ ने नक्सल प्रभावित बस्तर में 10 हजार से ज्यादा रेडियो सेट बांटे बीजापुर, एजेंसी। सीआरपीएफ ने छत्तीसगढ़ के बस्तर स्थित सुदूर नक्सल हिंसा प्रभावित इलाकों में 10 हजार से ज्यादा रेडियो सेट वितरित किए हैं। इस पहल से क्षेत्र के लोग अब प्रधानमंत्री के ‘मन की बात कार्यक्रम भी सुन सेकेंगे। यह पहल राष्ट्रीय विचारों का प्रसार करने और स्थानीय लोगों को माओवादी विचारधारा से दूर रखने के लिए एक विशेष जन अभियान के तहत की गई है। इस क्षेत्र में हिंसक वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) में कमी देखी जा रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अर्धसैनिक बल ने लगभग चार महीने लंबा यह अभियान हाल ही में पूरा किया है। इसके तहत उसने गांवों में सैकड़ों छोटे-बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के सात जिलों में विशेष नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम इस साल की शुरुआत में गृह मंत्रालय द्वारा 1.62 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन के साथ शुरू किया गया था। बीजापुर में सीआरपीएफ के कमांडर ने बताया कि क्षेत्र के दूरस्थ और आंतरिक इलाकों में तैनात अर्धसैनिक बल की 180 कंपनियों ने कुल 10,800 रेडियो सेट वितरित किए। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य लगभग 54 हजार लोगों को जोड़ना है, जिसमें प्रत्येक परिवार को पांच सदस्यों वाली इकाई माना जाएगा। इस विशाल रेडियो वितरण अभियान का उद्देश्य स्थानीय लोगों, आदिवासियों और ग्रामीणों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना है।" यह बल केंद्र सरकार द्वारा मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के घोषित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम कर रहा है। ये उपाय स्थानीय समुदाय को माओवादी विचारधारा से दूर करने के लिए उनके साथ जुड़ने का एक हिस्सा हैं। ताकि, सशस्त्र अभियानों से प्राप्त लाभ जागरूकता और कल्याणकारी पहलों पर आधारित हों। अधिक रेडियो टावर स्थापित होंगे : उन्होंने बताया कि बल ने स्थानीय लोगों को प्रधानमंत्री के मासिक ‘मन की बात संबोधन के अलावा, रेडियो पर प्रसारित होने वाले विभिन्न सरकारी और मनोरंजन कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी है। केंद्र सरकार ने बल से दूरस्थ स्थानों पर और अधिक रेडियो टावर लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराने को भी कहा है, ताकि इन क्षेत्रों के निवासी राज्य और देश में हो रही गतिविधियों को सुन सकें। एफएम से होगा मनोरंजन : सीआरपीएफ की निर्धारित 180 कंपनियों में से प्रत्येक को वितरण के लिए 60 रेडियो दिए गए। विशेष अभियान के लिए खरीदे गए इन रेडियो सेटों को सूखी बैटरियों का उपयोग करके या सीधे बिजली बोर्ड कनेक्शन के माध्यम से संचालित किया जा सकता है। प्रत्येक रेडियो सेट की कीमत लगभग 1,500 रुपये है और यह एफएम, एमडब्ल्यू और एसडब्ल्यू मोड को सपोर्ट करता है।