ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीमौलाना साद के बेटे पर शिकंजा, क्राइम ब्रांच ने जब्त किए दस्तावेज

मौलाना साद के बेटे पर शिकंजा, क्राइम ब्रांच ने जब्त किए दस्तावेज

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के बड़े बेटे के बैंक के कागजात और जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। वहीं, अभी तक साद के ठिकाने और उनके स्वास्थ्य के विषय में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई...

मौलाना साद के बेटे पर शिकंजा, क्राइम ब्रांच ने जब्त किए दस्तावेज
Madanनई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाताTue, 26 May 2020 06:10 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के बड़े बेटे के बैंक के कागजात और जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। वहीं, अभी तक साद के ठिकाने और उनके स्वास्थ्य के विषय में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने साद के बड़े बेटे सईद के जरूरी दस्तावेज अपने पास रख लिए हैं, ताकि वह विदेश न जा सकें। बताया जाता है कि सईद मरकज के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा पुलिस ने प्रबंधन से जुड़े साद के पांच प्रमुख सहयोगियों के पासपोर्ट पहले ही जब्त कर लिए थे।

दो यूनिट जांच में लगी : गौरतलब है कि साद मामले की जांच क्राइम ब्रांच की दो यूनिट को दी गई है। एक यूनिट के पास निजामुद्दीन स्थित जमात के मुख्यालय में मौजूद भीड़ की जांच का मामला है। वहीं, चाणक्यपुरी स्थित इंटर स्टेट सेल के इंस्पेक्टर वीएन झा जमात के विदेशों से मिल रही आर्थिक सहायता के मामले देख रहे हैं।

जमात को धन मिलने का सुराग : आर्थिक सहायता की जांच कर रही टीम को कई स्रोतों से जमात को धन मिलने का सुराग मिला है। इन सभी स्रोतों के पीछे छिपे हुए व्यक्तियों और संस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

जांच से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जमात में आए करीब नौ सौ लोगों को नोटिस देकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही यह कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। चूंकि इस मामले की जांच कर रही टीम के कई सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए थे इसलिए जांच की रफ्तार धीमी हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें