अवैध रूप से इंजेक्शन बेचने वाली महिला गिरफ्तार
नई दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने जिम जाने वालों को मेफेंटरमाइन इंजेक्शन बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से 60 शीशी इंजेक्शन बरामद हुए हैं, जिन्हें वह 300 रुपये में खरीदकर दोगुने दाम...
नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने जिम जाने वालों को इंजेक्शन बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 60 शीशी मेफेंटरमाइन इंजेक्शन भी बरामद किया है। इसका इस्तेमाल निम्न रक्तचाप के इलाज में किया जाता है। आरोपी महिला ने बताया कि वह तीन सौ रुपये प्रति शीशी इंजेक्शन खरीदकर उसे दोगुने दाम में बेचती थी। क्राइम ब्रांच के हेडकांस्टेबल सिकंदर को सूचना मिली कि कोटला मुबारकपुर में निधि नाम की महिला मेफेंटरमाइन इंजेक्शन बेचती है। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल जिम में कसरत करने वाले युवा अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए करते हैं। इस इंजेक्शन को बिना डॉक्टर के पर्चे के बेचना कानूनी जुर्म है। इस सूचना के आधार पर एसआई कुलदीप कुमार की टीम ने गुरुवार को छापा मारकर निधि को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।