Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCrime Branch Arrests Woman Selling Methenolone Injections to Gym-Goers

अवैध रूप से इंजेक्शन बेचने वाली महिला गिरफ्तार

नई दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने जिम जाने वालों को मेफेंटरमाइन इंजेक्शन बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से 60 शीशी इंजेक्शन बरामद हुए हैं, जिन्हें वह 300 रुपये में खरीदकर दोगुने दाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Dec 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने जिम जाने वालों को इंजेक्शन बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 60 शीशी मेफेंटरमाइन इंजेक्शन भी बरामद किया है। इसका इस्तेमाल निम्न रक्तचाप के इलाज में किया जाता है। आरोपी महिला ने बताया कि वह तीन सौ रुपये प्रति शीशी इंजेक्शन खरीदकर उसे दोगुने दाम में बेचती थी। क्राइम ब्रांच के हेडकांस्टेबल सिकंदर को सूचना मिली कि कोटला मुबारकपुर में निधि नाम की महिला मेफेंटरमाइन इंजेक्शन बेचती है। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल जिम में कसरत करने वाले युवा अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए करते हैं। इस इंजेक्शन को बिना डॉक्टर के पर्चे के बेचना कानूनी जुर्म है। इस सूचना के आधार पर एसआई कुलदीप कुमार की टीम ने गुरुवार को छापा मारकर निधि को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें