ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीदिल्ली में 1,606 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, कुल मामले 1.15 लाख के पार

दिल्ली में 1,606 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, कुल मामले 1.15 लाख के पार

दिल्ली में मंगलवार को 1,606 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और 35 संक्रमितों की मौत हुई। इसके बाद कुल मामले 1.15 लाख के पार चले गए तो मृतकों का आंकड़ा 3400 से ज्यादा है। दिल्ली के स्वास्थ्य...

दिल्ली में 1,606 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, कुल मामले 1.15 लाख के पार
एजेंसी,नई दिल्ली।Tue, 14 Jul 2020 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में मंगलवार को 1,606 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और 35 संक्रमितों की मौत हुई। इसके बाद कुल मामले 1.15 लाख के पार चले गए तो मृतकों का आंकड़ा 3400 से ज्यादा है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 35 संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 3446 हो गई है। 

यह लगातार चौथा दिन है जब कुल मामले 1,000 से 2000 के बीच आए हैं। शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे (सक्रिय मामले) मरीजों की संख्या मंगलवार को 18,664 हो गई है जो सोमवार को 19,017 थी। राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को एक दिन में अबतक के सबसे ज्यादा 3,947 मामले सामने आए हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले 1,15,346 हो गए हैं। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 के इलाज के लिए सरकारी लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया। दिल्ली में यह दूसरा प्लाज्मा बैंक है। केजरीवाल ने कहा कि संक्रमित मरीजों की जान बचाने के लिए यह "वाकई मददगार" है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सरकारी इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायलियरी साइंसेज (आईएलबीएस) में प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन दो जुलाई को किया था। 

उन्होंने कहा कि आईएलबीएस से अब तक 200 से ज्यादा लोग प्लाज्मा ले चुके हैं। मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के दौरान कहा, ''प्लाज्मा थेरेपी लोगों की जिंदगियां बचाने में वास्तविक रूप से मददगार है। हम यह नहीं कह सकते हैं कि यह 100 फीसदी सफल है... लेकिन दिल्ली में मृत्युदर में कमी आई है और इसमें प्लाज्मा की भूमिका है। उन्होंने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल मध्य दिल्ली में स्थित है इसलिए लोग यहां प्लाज्मा दान करने के लिए आसानी से पहुंच सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 28 और लोगों की मौत के साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या 983 हो गई। राज्य में इस दौरान संक्रमण के 1656 नये मामले सामने आए। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 28 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढकर 983 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक मरने वालों में सबसे ज्यादा चार लोग कानपुर नगर के हैं। इसके अलावा लखनऊ तथा झांसी में तीन-तीन, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, प्रयागराज, संभल तथा मथुरा में दो-दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, आगरा, फिरोजाबाद, वाराणसी, रामपुर, प्रतापगढ़, शामली, शाहजहांपुर तथा सोनभद्र में एक-एक व्यक्ति की महामारी से मौत हुई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें