ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीकोरोना :::: केरल ने पीएम को पत्र लिख 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मांगा

कोरोना :::: केरल ने पीएम को पत्र लिख 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मांगा

तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। केरल सरकार ने संभावित चक्रवाती तूफान के मद्देनजर अस्पतालों का भंडार बढ़ाने...

कोरोना :::: केरल ने पीएम को पत्र लिख 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मांगा
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 14 May 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)।

केरल सरकार ने संभावित चक्रवाती तूफान के मद्देनजर अस्पतालों का भंडार बढ़ाने के लिए आसपास के भंडारों से राज्य में तत्काल 300 मीट्रिक ट्रन ऑक्सीजन भेजने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग ने 14-15 मई के दौरान चक्रवाती तूफान की चेतावनी दी है और राज्य के कई हिस्सों में भारी वर्षा एवं तूफान का अनुमान लगाया है। ऐसे में अनुमान है कि ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों एवं भराई केंद्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो सकती है। सड़क मार्ग से ऑक्सीजन की ढुलाई में भी बाधा आ सकती है। इसलिए हजारों लोगों का जीवन बचाने के लिए आसपास के भंडारों से राज्य को 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए। फिलहाल राज्य में ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 212.34 मीट्रिक टन रोज है और अस्पतालों में ऑक्सीजन का भंडार 24 घंटे से भी कम समय के लिए बचा है। वैज्ञानिक अनुमान के अनुसार केरल में चिकित्सकीय मकसद के लिए रोजाना ऑक्सीजन जरूरत अगले तीन दिनों में 423.60 मीट्रिक टन तक जा सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें