नोटिस देने पहुंचे कांस्टेबल को घर में बंधक बनाकर पीटा
नई दिल्ली के खानपुर इलाके में एक कांस्टेबल को नोटिस देने पर बंधक बनाकर मारपीट की गई। आरोपी गजराज सिंह ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर कांस्टेबल पर हमला किया और फिर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की...
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तीन बार नोटिस मिलने के बाद भी जांच में शामिल नहीं होने पर चौथी नोटिस देने गए कांस्टेबल को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला खानपुर इलाके का है। आरोपी गजराज सिंह को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस देने फर्श बाजार थाने में तैनात कांस्टेबल मदन उसके घर पहुंचे थे। इस दौरान गजराज ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की। इसके बाद तीनों घर के पिछले दरवाजे से फरार हो गए। नेबसराय पुलिस ने पीड़ित कांस्टेबल की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि गजराज सिंह सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी और हमला करने के 11 से अधिक मामलों में शामिल रहा है।
दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि पीड़ित कांस्टेबल मदन फर्श बाजार थाने में तैनात है। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उन्होंने पीसीआर कॉल कर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। कांस्टेबल ने पुलिस को बताया कि गजराज के खिलाफ फर्श बाजार थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। इस मामले में आरोपी को जांच में शामिल होने का नोटिस देने के लिए उसके घर पहुंचे थे। जब वह गजराज के घर पहुंचे तो उसने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर मारपीट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।