सच्चाई से घबराई हुई है सरकार: पवन खेड़ा
कांग्रेस ने राहुल गांधी के सुरक्षा प्रोटोकॉल उल्लंघन के सीआरपीएफ के दावे पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का आरोप है कि यह सब सरकार ने राहुल गांधी के वोट चोरी के खिलाफ अभियान के चलते किया है। पवन खेड़ा ने कहा...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने के सीआरपीएफ के दावे के वक्त को लेकर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि सरकार यह सब इसलिए कर रही है क्योंकि राहुल गांधी वोट चोरी के खिलाफ जारी अभियान की अगुआई कर रहे हैं। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले खुलासे का हवाला देते हुए सवाल किया कि क्या सरकार उस सच्चाई से घबरा गई है, जो जल्द उजागर होने वाली है। सीआरपीएफ के पत्र का समय और इसके तुरंत सार्वजनिक करने से कई सवाल खड़े होते हैं।
दरअसल, सीआरपीएफ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर दावा किया है कि राहुल गांधी ने अपनी आवाजाही के दौरान कथित तौर पर कुछ सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। पवन खेड़ा ने कहा है कि राहुल गांधी निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से भाजपा की वोट चोरी के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह विपक्ष के नेता को डराने-धमकाने का परोक्ष प्रयास है, जिन्होंने पहले ही एक और वोट चोरी के खुलासे की घोषणा कर दी है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि शायद सरकार उस सच्चाई से घबरा गई है जो राहुल गांधी उजागर करने जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




