Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress President Targets Indian Government Over US Tariffs Impacting Jobs

अमेरिकी टैरिफ सरकार की गलत विदेश नीति का नतीजा : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को लेकर केंद्र सरकार की विदेश नीति पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इससे 2.17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होगा और लाखों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Aug 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिकी टैरिफ सरकार की गलत विदेश नीति का नतीजा : खरगे

अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इसके लिए सरकार की गलत विदेश नीति को जिम्मेदार ठहराया। खरगे ने बुधवार को दावा किया कि अमेरिकी टैरिफ की वजह से भारी संख्या में नौकरियां जाएंगी। उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की ‘दोस्ती को लेकर तंज कसा। साथ ही कहा कि टैरिफ के पहले झटके के रूप में, अकेले 10 क्षेत्रों में 2.17 लाख करोड़ रुपये तक का नुकसान होगा। आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए वह कोई भी 'व्यक्तिगत कीमत' चुकाने को तैयार हैं, लेकिन इस झटके को कम करने और उनकी आजीविका की रक्षा के लिए उन्होंने कुछ भी नहीं किया।

जीडीपी एक प्रतिशत प्रभावित होगी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक व्यापार अनुसंधान पहल (जीटीआरआई) का अनुमान है कि ट्रंप सरकार के इस फैसले से देश की जीडीपी करीब एक प्रतिशत तक प्रभावित हो सकती है और इससे चीन को लाभ होगा। हमारे यहां इस फैसले से एमएसएमई सहित कई निर्यात क्षेत्रों को नुकसान होगा। भारतीय कपड़ा निर्यात क्षेत्र में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से लगभग पांच लाख लोगों के रोजगार पर संकट है। इसी तरह से रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में दो लाख नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं। कांग्रेस नेता ने कई अन्य क्षेत्रों पर पड़ने वाले प्रभाव पर चिंता जताई।