बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल : कांग्रेस
कांग्रेस ने मंगलवार को एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं गंभीर रूप से खराब हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रमुख स्वास्थ्य विभागों में 49 प्रतिशत पद रिक्त हैं और...

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने मंगलवार को कैग की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख स्वास्थ्य विभागों में 49 प्रतिशत रिक्तियां हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में डब्ल्यूएचओ के मानदंडों के अनुसार आवश्यक 1,24,919 के मुकाबले केवल 58,144 एलोपैथिक डॉक्टर हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के 13,340 पदों के लिए भर्ती लंबित हैं। उन्होंने कहा कि ओपीडी में बुनियादी सेवाओं की कमी थी। सब-डिवीजनल अस्पतालों में आपातकालीन ऑपरेशन थिएटर उपलब्ध नहीं थे। खेड़ा ने दावा किया कि सीएजी रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी स्तरों पर स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी थी। कुल 399 स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में से केवल 191 का निर्माण किया गया। इसके अतिरिक्त, 44 प्रतिशत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) 24 घंटे चालू नहीं थे और कई में आवश्यक सुविधाओं का अभाव था। उन्होंने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 69,790.83 करोड़ रुपये के बजट में से केवल 69 प्रतिशत ही खर्च किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।