Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCongress Criticizes SEBI Chief Amid Hindenburg Research Allegations Shiv Sena Demands Inquiry

हिंडनबर्ग पर प्रतिक्रिया ::: संसद अचानक स्थगित क्यों की गई अब पता चला: कांग्रेस

सेबी प्रमुख पर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने आलोचना की। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, सेबी ने अडानी समूह की कंपनियों पर जानकारी मांगने वाले उनके पत्रों का जवाब नहीं दिया। शिवसेना-यूबीटी...

हिंडनबर्ग पर प्रतिक्रिया ::: संसद अचानक स्थगित क्यों की गई अब पता चला: कांग्रेस
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 07:30 PM
हमें फॉलो करें

नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस ने हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा सेबी प्रमुख माधवी बुच पर लगाए गए आरोपों को लेकर शनिवार को उनकी निंदा की और लातिन कहावत का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘चौकीदार की चौकीदारी कौन करेगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने हिंडनबर्ग की पोस्ट को टैग करते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘संसद को 12 अगस्त की शाम तक कार्यवाही के लिए अधिसूचित किया गया था। अचानक 9 अगस्त की दोपहर को ही इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। अब हमें पता है कि क्यों। अब हमें पता चला कि सेबी प्रमुख ने हमारे पत्रों का जवाब क्यों नहीं दिया: प्रियंका चतुर्वेदी

मुंबई, एजेंसियां। सेबी प्रमुख पर आरोपों के मद्देनजर शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि सेबी ने अडानी समूह की कंपनियों के विवरण मांगने वाले उनके पत्रों का जवाब क्यों नहीं दिया। चतुर्वेदी ने पिछले साल अप्रैल में अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ जांच का ब्योरा मांगा था। शिवसेना यूबीटी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से पता चलता है कि इस मामले में सेबी प्रमुख की संलिप्तता है। दुबे ने कहा, ‘सवाल यह है कि मामले की जांच कौन करेगा। जिस तरह से संसद सत्र संपन्न हुआ, उससे ऐसा लगता है कि कुछ गड़बड़ है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें