ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीटैक्स हटे तो 34 रूपये में मिले पेट्रोल: कांग्रेस

टैक्स हटे तो 34 रूपये में मिले पेट्रोल: कांग्रेस

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस ने रविवार को तीन दिन के हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि अगर मोदी और केजरीवाल पेट्रोल और डीजल से...

टैक्स हटे तो 34 रूपये में मिले पेट्रोल: कांग्रेस
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 17 Sep 2017 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस ने रविवार को तीन दिन के हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि अगर मोदी और केजरीवाल पेट्रोल और डीजल से टैक्स हटा लें तो पेट्रोल 34 रुपये और डीजल 32 रुपये में मिलने लगेगा। सिविक सेंटर के पास स्थित पेट्रोप पंप पर अभियान की शुरुआत करते हुए माकन ने ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव गिरने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीन वर्षों में मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 133 प्रतिशत और डीजल पर 400 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। पेट्रोल-डीजल पर 11 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट की दरों को 20 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी और डीजल पर 12.5 से बढ़ाकर 16.75 प्रतिशत कर दिया है। इससे कीमतें बढ़ी हैं। इसके खिलाफ दिल्ली कांग्रेस 20 सितंबर को जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस की योजना दस लाख हस्ताक्षर जुटाने की है। इन हस्ताक्षरों वाले ज्ञापन को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। अभियान में कांग्रेस नेता पीसी चाको, चतर सिंह, तरुण कुमार, मोहम्मद उस्मान, मदन खोरवाल, आले मोहम्मद व अन्य लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें