Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीConductor murdered in bus by slitting his throat

बस में कंडक्टर की गला रेतकर हत्या

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता यमुना बायोडाइवर्सिटी पार्क के पास बस कंडक्टर की गला रेतकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Jan 2022 12:20 PM
share Share

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

यमुना बायोडाइवर्सिटी पार्क के पास बस कंडक्टर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को बुधवार सुबह खड़ी बस से बरामद किया है। कंडक्टर की पहचान 38 वर्षीय दीपक के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार दीपक दस साल से बजीराबाद निवासी प्रवीन की बस में कंडक्टर के तौर पर कार्यरत था। चूंकि जगतपुर स्थित यमुना बायोडाइवर्सिटी पार्क के पास सड़क किनारे सभी बसें खड़ी रहती हैं। यही प्रवीन की बस भी खड़ी रहती है। दीपक रात को यहीं सोता है। बताया जाता है कि बस चालक कांति मंगलवार रात को बस खड़ी कर दीपक को सोता छोड़कर चला गया था। जब बुधवार सुबह करीब 11 बजे लौटा तो बस के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। उसने देखा कि दरवाजा खुला था और अंदर जाने पर दीपक खून से लथपथ हालत में औंधे मुंह पड़ा था। बस चालक ने प्रवीन और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीपक की गला रेतकर हत्या की गई है। हत्यारे ने सिर पर भी प्रहार किया है। हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें